Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: गल्र्स काॅलेज में गरबा की धूम

 

गल्र्स काॅलेज में गरबा की धूम


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 01/10/2019
 

Story Details

गल्र्स काॅलेज में गरबा की धूम 

शासकीय डाॅ0 वा0 वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवरात्रि के उपलक्ष्य में देशी डे का आयोजन किया गया। नृत्य विभाग के द्वारा गरबा स्पर्धा आयोजित की गयी। जिसमें 15 समूहों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. ऋचा ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल समूहों मंे मयूरी, शक्ति, संस्कृति, घूमरगरबा, रास गरबा, मधुरिमा, विनिता, श्रद्धा, नृत्यांजली, शुभारम्भ, रंगीला, अप्सरा, मृगनयनी, गरबारास, ढोलीदा ने खूब रंग जमाया। 
समारोह का उद्घाटन जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। श्रीमती मिश्रा ने समस्त छात्राओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं सशक्त तथा प्रेरक भूमिका निर्वहन करने का आव्हान किया। 
स्पर्धा में एक से बढ़कर एक गरबा की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने पुरस्कार दिया। प्रथम स्थान पर विनीता भारती समूह रहा। तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अप्सरा, मृगनयनी एवं ढोलीदा समूह रहा। सांत्वना पुरस्कार रासगरबा समूह को दिया गया। 
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती कंचन सक्सेना के साथ ही प्राध्यापक, अभिभावक एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

गल्र्स काॅलेज में गरबा की धूम Photos