राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोकड़ी में संपन्न
दिनांक:20.11.2017
राष्ट्रीयसेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोकड़ी में संपन्न
‘स्वच्छता और स्वास्थ्य’ जागरूकता का अभियान चलाया
शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तरमहाविद्यालय दुर्ग का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोकड़ी में संपन्नहुआ। इस विशेष शिविर के शुभारंभ एवं समापन समारोह में सहभागी बने ग्राम कोकड़ी केसरपंच डॉ. रोहन सिंह, उपसरपंच एवं पंचगण, शाला के प्रधानपाठक एवं शाला विकास समिति केसदस्यगण।
महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक नियमित रूपसे इस शिविर में ‘बौद्धिक चर्चा’ एवं जागरूकता अभियान में शिरकत की।
शिविरप्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा डॉ. यशेश्वरी ध्रुव एवं डॉ. सीमा अग्रवाल ने जानकारी देते हुएबताया कि शिविर में प्रातःकाल प्रभातफेरी, प्रार्थना, श्रमदान तथा दोपहर बौद्धिक चर्चा एवं विशेषकार्यक्रम अतिथियों द्वारा व्याख्यान और संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिनहोते थे।
करातेकी नेशनल रेफरी तथा मार्शल आर्ट की अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कु. श्वेता ध्रुव ने छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया।
छात्राओंने स्वास्थ्य जागरूकता के अन्तर्गत सर्वेक्षण कार्य किया वहीं स्वास्थ्य परीक्षणशिविर लगाया गया। सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोहन अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों, ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वाइनफ्लू की दवा वितरीत की। महाविद्यालय की यूथरेडक्रॉस की छात्राओं ने दीवारों में स्वास्थ्य जागरूकताका नारा लेखन किया। सर्वेक्षण में छात्राओं ने विभिन्न रोगों, नेत्र रोग (मोतियाबिन्द), गर्भवती महिलाओं के पोषण संबंधी तथा शिशु रोगोंपर सर्वे किया और जानकारी दी।
स्वच्छताअभियान के तहत प्रतिदिन श्रमदान के जरिए स्कूल परिसर की सफाई, ग्रामपंचायत परिसर, धार्मिक स्थलों, नलकुपों, कुओं के आसपास सफाई की। शौचालय निर्माण एवंस्वच्छता कीनियमित आदत डालने घर-घर जागरूकता अभियान चलाया।
विशेषअतिथि व्याख्यान के अन्तर्गत ‘महिलाविधिक जागरूकता’ तथा कानून संबंधी जानकरी पर न्यायाधीश श्रीसंकेत कुमार एवं जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डॉ. दिग्विजय सिंह ग्रामीणों एवंछात्राओं को दी गयी।
गायत्रीपरिवार के डॉ. यशवंत साहू एवं सहयोगियों ने नशा मुक्ति पर फिल्म प्रदर्शन एवं नशेकी लत से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने इसे सराहा।
शिविरमें प्राध्यापकों ने बौद्धिक चर्चाओं में व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, योग, शिशु रोगों पर प्रकाश डाला एवं जानकारी दी।शिविर में 98 छात्राएँ शामिल हुई। जिन्हें 6 समूहों में विभाजित कर दायित्व दिया गया।ग्रुप लिडर एवं जेण्डर चैम्पियन कु. रूचि शर्मा तथा कु. दुर्गा ने सक्रिय भूमिानिभायी। भावगीत, सद्भावना गीत तथा एन.एस.एस. के गीतों कीप्रस्तुति प्रतिदिन प्रेरणादायी रही। स्कूल के बच्चों के लिए प्रतिदिन खेलकूद एवंसाहित्यिक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
ग्रामकी महिला कमाण्डों दल को सम्मानित किया गया जिन्होनें शिविर में सहयोग दिया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीणों की सहभागिता विशेष उल्लेखनीय रही ।
महाविद्यालयके कर्मचारी श्री विमल यादव, श्रीविजय चन्द्रकार ने व्यवस्था में सहयोग किया।