अनिंदिता बनी छात्रसंघ अध्यक्ष
शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ का प्रावीण्यता के आधार पर मनोनयन किया गया।
एम.एस.सी गृहविज्ञान तृतीय सेमेस्टर की अनिंदिता विश्वास को अध्यक्ष पद की कमान सौपी गयी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्रसंघ पदाधिकारियों के मनोनयन की विधिवत घोषणा की।
उपाध्यक्ष पर पर प्रथम सेमेस्टर एम.एस.सी रसायनशास्त्र की कु. नेहा मनोनीत हुई, कु. छाया सोनी बी.एस.सी भाग-3 सचिव तथा कु. भोमिका साहू बी.एस.सी भाग-2 सहसचिव बनाई गयी है। इसके साथ ही 45 कक्षा प्रतिनिधि भी मनोनीत किए गए।
छात्रसंघ प्रभारी डाॅ. ऋचा ठाकुर ने बताया की कु. अनिंदिता, कु. छाया सोनी पिछले सत्र में भी प्रावीण्य क्रम के अनुसार छात्रसंघ के पदों पर मनोनीत हुई थी और उन्होने अपनी प्रावीण्यता बनाये रखी है।
नव मनोनीत छात्रसंघ अध्यक्ष कु. अनिंदिता ने इस अवसर पर कहा की जो दायित्व दिया गया है। उस पर वे खरी उतरेगी तथा महाविद्यालय के लिए पूरा छात्रसंघ समर्पित होकर कार्य करेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।