Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: माइक्रो टीचिंग की शुरूआत

 

माइक्रो टीचिंग की शुरूआत


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 23/09/2019
 

Story Details

‘‘माइक्रो टीचिंग की शुरूआत’’





शासकीय वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में वाणिज्य संकाय के द्वारा माइक्रोटीचिंग (सूक्ष्मशिक्षण) का शुभारंभ किया गया। 
वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रोटीचिंग की अवधारणा सीखने और तकनीक के प्रयोग के सिद्धान्त पर आधारित है। इस विधि से शिक्षण अभ्यास और प्रभावी शिक्षक तैयार किए जा सकते है। 
इससे शिक्षक कार्य सुगम्य और आसान हो जाता है। विद्यार्थियों में निर्देशात्मक कौशल बढ़ता है। 
इसके प्रथम दिन एम.काॅम. तृतीय सेमेसटर की कु. दिशा जैन ने बी.काॅम. तृतीय कक्षा में ‘‘मकान संपत्ति से आय’’ विषय पर अध्यापन किया। 
विषय वस्तु व प्रभावी प्रस्तुतिकरण से छात्राओं के प्राप्त फीडबैक में उन्होनें उत्कृष्ट रैंक मिली। 
इसी तरह एम.काॅम. तृतीय सेमेस्टर की कु. डिम्पल साहू ने बी.काॅम. भाग-2 की कक्षा में ‘‘कंपनी के प्रकार’’ विषय पर अध्यापन कार्य किया। छात्राओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर उन्होनें बेबाकी से दिए जिससे छात्राएं संतुष्ट रहीं। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने वाणिज्य विभाग के इस प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में अपने ज्ञान को परिष्कृत करने का अवसर मिला वहीं आत्मविश्वास बढता हैं इसके शिक्षण कौशल के विकास में लाभ होता है। 
इस अवसर पर डाॅ. विजय वासनिक, कु. किरण वर्मा, कु. नेहा यादव, श्री अनिल देवांगन उपस्थित 

माइक्रो टीचिंग की शुरूआत Photos