‘‘कविता पोस्टर प्रदर्शनी’’
शासकीय वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘कविता पोस्टर प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वरचित एवं प्रख्यात हिन्दी कवियों की कविताओं को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विजेताओं के नामों की घोषणा की।
इस अवसर पर हिन्दी परिषद् का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कु0 युक्ति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष कु0 सुनीता साहू, कोषाध्यक्ष दुर्गा मेश्राम, सचिव कु0 विभा कसेर को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी। विभा कसेर, प्रज्ञा मिश्रा, सुनीता साहू, निकिता ने कविता पाठ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 सुशीलचन्द्र तिवारी तथा प्राध्यापक डाॅ0 ऋचा ठाकुर, डाॅ0 यशेश्वरी ध्रुव ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। प्रतिभागी छाात्राओं को पुरष्कृत किया गया। डाॅ0 ज्योति भरणे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।