शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में इस वर्ष प्रवेश के लिए छात्राओं ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था जिससे अधिकांश छात्राएँ प्रवेश से वंचित हो गयी थी। उच्च शिक्षामंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बी.ए. में 30, बी.एससी में 20 तथा बी.काॅम. में 50 सीट वृद्धि की स्वीकृति दी है। इसी तरह एम.ए. की कक्षाओं में भी 10-10 सीेटों की वृद्धि की गई है।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष बी.ए. में फाईन आर्ट-मूर्तिकला का पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है जिसमें 50 सीेटें निर्धारित की गयी है तथा सहायक प्राध्यापक का एक पद भी स्वीकृत किया गया है। चित्रकला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि फाईन आर्ट मूर्तिकला में क्ले-माॅडलिंग, काॅस्टिंग, म्यूरल, पेपर मैशे, पाॅटरी तथा टेराकोटा की पढ़ाई होगी तथा छात्राएँ इन्हें सीखेंगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने आज उच्च शिक्षा मंत्री श्री पे्रमप्रकाश पाण्डेय से भेंटकर सीट वृद्धि एवं नये विषय स्वीकृत करने हेतु आभार व्यक्त किया तथा महाविद्यालय की समस्याओं पर चर्चा की। सभी संकाय में बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।