Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित

 

उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 09-09-2019
 

Story Details

उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित 

शासकीय डाॅ0 वा0 वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में कौशल विकास केन्द्र के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र, द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड तथा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार के प्रायोजन से तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रोजगार एवं स्वरोजगार की जानकारी के साथ ही इकाई संचालन हेतु उद्योग स्थापना के विभिन्न चरणों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।  स्वरोजगार एवं रोजगार का महत्व, सफल उद्यमी के गुण, विपणन कला कौशल उपलब्धि उत्प्रेरणा कला कौशल, कम्युनीकेशन एवं निगोशिएशन कला के संबंध में विषय-विशेषज्ञों ने जानकारी दी। 
डाॅ. बबीता दुबे ने बताया कि इस शिविर में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, विराट बाजार की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, औद्योगिक भ्रमण एवं शासकीय वित्तीय सहायता की विस्तृत जानकारी आदि प्रदान की गयी। शिविर में महाविद्यालय के विज्ञान के 80 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस शिविर के समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से विद्यार्थी अपना कॅरियर बना सकते है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार के क्षेत्र में शासन द्वारा उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई है जो इकाई स्थापित करने में मदद्गार होगी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रीणीं बैंक, देना बैंक दुर्ग के अधिकारी श्री आशोक कुमार सिंह (एल.डी.एम.) ने की। उन्होनें अपने उद्बोधन में बताया कि बैंकों के माध्यम से अपने सेवा एवं उद्योग श्रेणी के स्वरोजगार के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाता है। भुनेश्वरी साहू जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं पंजीयन की जानकारी प्रदान की गयी तथा कौशल विकास केन्द्र प्रभारी डाॅ. बबिता दुबे एवं जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र, दुर्ग के शादाब खान द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ ही सफल संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित Photos