शास्त्रीय संगीत के ‘‘आरंभ’’ का आयोजन
शासकीय डाॅ0 वा0 वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग और रज़ा फाऊण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में शास्त्रीय गायन के कार्यक्रम ‘‘आरंभ’’ का आयोजन किया गया। इनलैक्स म्यूजिक अवार्ड और फेलोशिप से सम्मानित कोलकाता की युवा कलाकार सताविषा मुखर्जी ने एकल शास्त्रीय गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के छात्र ईश्वर दास महन्त ने हारमोनियम पर तथा मुम्बई से पधारे रामभद्र जी ने तबले पर संगत की।
इस कार्यक्रम और योजना के बारे में प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि ‘‘ रजा फाऊण्डेशन ने देश के विभिन्न भागों में कला संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने की महत्वपूर्ण योजना बनाई है। जिनमें देशभर के विविध कलाक्षेत्रों से संबंधित 40 युवा कलाकारों का चयन किया गया है। इस योजना में छत्तीसगढ़ से शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग को चयनित किये जाने का गौरव प्राप्त हुआ है।’’ उन्होनें यह भी बताया कि भविष्य में भी अपनी संस्कृति और परम्परा से युवाओं को परिचित कराने के लिए बांसुरी वादन, चित्रकला एवं नृत्य से संबंधित आयोजन भी रज़ा फाऊण्डेशन के सहयोग से होते रहेगें।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक उल्हास काशलकर जी की शिष्या सताविषा जी ने रागश्री में ‘गुरू बिन कौन आधार’ से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद रागदेश में बंदिश सुनाकर छात्राओं में ऊर्जा का संचार किया। छात्राओं के अनुरोध पर उन्होनें राग जैजेवन्ती में ‘ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया’ सुनाकर महफिल में चारचांद लगा दिए। अंत में भैरवी से उन्होनें कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेन्द्र त्रिपाठी ने युवा विद्यार्थियों को अपनी कला संस्कृति और परम्परा से जोड़ने में ऐसे आयोजनों को मील का पत्थर बताया। डाॅ. अम्बरीश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। डाॅ. ऋचा ठाकुर ने आभार ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं सहित डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. मिलिन्द अमृतफले, डाॅ. ऋतु दुबे एवं डाॅ. यशेश्वरी धु्रव सहित अनेक प्राध्यापक भी शामिल हुए।