प्रीति मिश्रा जनभागीदारी अध्यक्ष नियुक्त
शासकीय डाॅ0 वा0 वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की जनभागीदारी समिति में श्रीमती प्रीति मिश्रा को जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दुर्ग शहर के विधायक श्री अरूण वोरा के अनुशंसा पर प्रीति मिश्रा की नियुक्ति अध्यक्ष पद पर की गई है। श्रीमती मिश्रा बुनकर सहकारी संस्था तथा एम्बिशन फाउन्डेशन से भी जुड़ी हुई है। श्रीमती मिश्रा के आज महाविद्यालय पहुँचने पर महाविद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री अरूण वोरा भी उपस्थित थे। श्री वोरा ने महाविद्यालय के विकास के लिये हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा जनभागीदारी के माध्यम से विद्यार्थियों के हित में विकास के कार्य किये जायेंगे इसकी अपेक्षा की।
अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा ने परिसर में पौधरोपण किया।
श्रीमती मिश्रा के नियुक्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने बधाई दी है।