Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

 

इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित


Venue : Govt. V.Y.T. PG AUTONOMOUS COLLEGE, DURG
Date : 07/08/2019
 

Story Details

नव प्रवेशित छात्राओं के लिये इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित  

शासकीय डाॅ0 वा0 वा0 पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष की नव-प्रवेशित छात्राओं के लिये आई.क्यू.ए.सी. (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को महाविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों नियमावली संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुये कहा कि यह महाविद्यालय अपनी कार्यशैली और अनुशासन के लिये प्रसिद्ध है और यह सब यहाँ पढ़ने वाली छात्राओं और दीर्घ अनुभवी प्राध्यापकों की मेहनत के कारण है। यही उम्मीद नई छात्राओं में भी है कि वे समर्पण, लगन और अनुशासन के साथ महाविद्यालय को नई ऊँचाइयाँ देंगी। वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने विभाग की गतिविधियों को बताया साथ ही रैगिंग विरोधी गतिविधियों का उल्लेख करते हुये कहा कि यह महाविद्यालय शून्य रैगिंग स्तर पर आता है जो कि सराहनीय है। 
इस अवसर पर उन्होनें रैगिंग पर अपनी लिखी कविता का पाठ किया। आई.क्यू.ए.सी. की संयोजक डाॅ. अमिता सहगल ने प्रकोष्ठ द्वारा संचालित महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों एवं उनके प्रभारी प्राध्यापकों का परिचय दिया। साथ ही शिकायत निवारण प्रकोष्ठ महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विस्तार से बात की। क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि इस महाविद्यालय में छात्राओं को खेलने के लिये सुरक्षित एवं स्वतंत्र वातावरण मिलता है। यही कारण है कि यहाँ राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रवेश लेते है। रासेयो प्रभारी डाॅ. यशेश्वरी धु्रव ने छात्राओं को एनएसएस एवं अन्य सामाजिक कार्य से जुड़ी गतिविधियों का वर्णन किया। छात्रसंघ प्रभारी डाॅ. ऋचा ठाकुर ने छात्राओं द्वारा संचालित ग्रीनआर्मी, कस्तूरबा समूह, एक्वा क्लब की जानकारी दी साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के विषय में बताया। महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं जेण्डर चैम्पियन रूचि शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि इस महाविद्यालय के शिक्षक हमारे अभिभावक की तरह है। उनसे हम अपनी शैक्षणिक एवं निजि समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है। 
इस अवसर पर प्राध्यापक डाॅ. के.एल. राठी, डाॅ. व्ही.के. वासनिक, डाॅ. शशि कश्यप, डाॅ. आरती गुप्ता, डाॅ. निसरीन हुसैन, डाॅ. लता मेश्राम, डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. मीरा गुप्ता, डाॅ. अनुजा चैहान, आदि उपस्थित थे। 

इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित Photos