गल्र्स काॅलेज में
बी.काॅम. भाग-3 का उत्कृष्ठ परीक्षाफल
स्वाती जैन रही अव्वल
कु. स्वाती जैन कु. सरिता वासवानी कु. स्नेहा जैन
शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के बी.काॅम. भाग-3 का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा।
इस परीक्षा में शामिल 302 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 53 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। कु. स्वाती जैन आत्मज श्री भीखमचन्द जैन ने सर्वाधिक 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कु. सरिता वासवानी आत्मज श्री सुनील कुमार वासवानी ने 79 प्रतिशत एवं कु. स्नेहा जैन आत्मज श्री दिलीप जैन ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.काॅम. भाग-3 की छात्राओं ने परीक्षा में ही नहीं कैम्पस प्लेसमेन्ट एवं अकादमिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. के.एल. राठी, डाॅ. व्ही.के. वासनिक, डाॅ. शशि कश्यप, नेहा यादव, किरण वर्मा ने छात्राओं की सफलता के लिये बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रावीण्यता क्रम में स्थान बनाया है।