पर्यावरण प्रदूषण की क्षतिपूर्ति आवश्यक - डाॅ. रितेश अग्रवाल
शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस भारत में विदेशी व्यापार की प्रवृत्तियाँ विषय पर डाॅ. पद्मावती राव, सहायक प्राध्यापक, साईंस काॅलेज दुर्ग ने व्याख्यान दिया। उन्होनें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत का विदेशी व्यापार अमेरिका एवं चीन के साथ किस प्रकार है तथा इसमें भारतीय पक्ष कितना मजबूत है पर प्रकाश डाला। सेमीनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने की।
दूसरे दिन पर्यावरण अर्थशास्त्र पर डाॅ. रितेश अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर का व्याख्यान हुआ। उन्होनें बताया कि हम पर्यावरण क्षरण का किस प्रकार से मौद्रिक मूल्यांकन कर सकते है एवं उस मूल्यांकन के आधार पर हम पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली इकाई के उपर करारोपण कर इसकी क्षतिपूर्ति कर सकते है। उन्होनें नेट से संबंधित प्रश्नों को हल करने की विधि बताई एवं छात्राओं के प्रश्नों का जवाब दिया।
समापन समारोह में विभाग द्वारा आयोजित नेट माॅडल टेस्ट के परिणाम घोषित किए गए तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
आयोजन सचिव डाॅ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि नेट माॅडल टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त साईंस काॅलेज दुर्ग के अविचल शर्मा प्रथम रहे जबकि द्वितीय स्थान पर भूमिका तिवारी, कन्या महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान पर गुलशन कुमार शास. महाविद्यालय वैशालीनगर एवं पायल चन्द्राकर कन्या महाविद्यालय रही।
इस अवसर पर डाॅ. मुक्ता बाखला तथा छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।