Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी पूर्ण 4350 छात्राएँ हो रही शामिल

 

विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी पूर्ण 4350 छात्राएँ हो रही शामिल


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 16/03/2019
 

Story Details

विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी पूर्ण 
4350 छात्राएँ हो रही शामिल


शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 18 मार्च से तीन पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गयी है। 
विगत दिनों कुलसचिव डाॅ.सी.एल. देवांगन ने महाविद्यालय पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी ली। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 4350 छात्राएँ परीक्षाओं में शामिल हो रही है। जिनमें स्नातक कक्षाओं की 1883 नियमित छात्राएँ है।
सर्वाधिक तृतीय पाली में कला संकाय में 1682 परीक्षार्थी है तथा 636 छात्राएँ स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाओं में स्वाध्यायी रूप से शामिल हो रही है। कला संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाओं में अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थियों की रूझान ज्यादा है। सर्वाधिक छात्राएँ एम.काॅम. तथा एम.ए. हिन्दी, समाजशास्त्र में शामिल हो रही है।
प्रातः 07 बजे से 10 बजे की सत्र में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थी शामिल होगें। इसी सत्र में एम.ए. अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र और एम.एससी गणित की परीक्षा होगी। 
दोपहर 11 बजे से 02 बजे के सत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य संकाय के साथ एम.ए. हिन्दी एवं अंग्रेजी की परीक्षाएँ होगी। 
तृतीय सत्र 03 बजे से 06 बजे में केवल बी.ए. की परीक्षाएँ है जिनमें सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल होते है। 
बैठक व्यवस्था के साथ पेयजल तथा गल्र्स काॅमन रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है। 
इस वर्ष भी परीक्षा कक्ष में कूलर की व्यवस्था की जा रही है जिससे गर्मी के समय दोपहर की सत्र में परीक्षार्थियों को राहत मिल सके।

विश्वविद्यालयीन परीक्षा की तैयारी पूर्ण 4350 छात्राएँ हो रही शामिल Photos