राष्ट्रीय युवा संसद में रूचि ने की भागीदारी
शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की जेण्डर चैम्पियन और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कु. रूचि शर्मा ने 26 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव’’ में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।
दुर्ग जिले से चयनित कु. रूचि शर्मा ने युवा संसद में सहभागिता देते हुए विभिन्न सामयिक विषयो ंपर अपने विचार रखे। युवा एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी युवा प्रतिनिधियों को संबोधित किया और उनके सुझावों पर चर्चा की।
रूचि शर्मा ने बताया कि जिला एवं राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गयी थी जिसमें बढ़ते आतंकवाद, आर्थिक अपराध, जलवायु परिवर्तन, खेलो इंडिया आदि थे।
रूचि ने बताया कि देश भर के युवा प्रतिनिधियों के बीच बहुत कुछ सीखने एवं जानने को मिला। महाविद्यालय परिवार ने रूचि शर्मा को बधाई दी है।