गल्र्स काॅलेज में व्याख्यान
डाटाबेस दैनिक जीवन में उपयोगी है: डाॅ. सिंह
शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के कम्प्यूटर साईंस विभाग द्वारा पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिये अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रूंगटा काॅलेज के कम्प्यूटर साईंस विभाग के प्राध्यापक डाॅ. संतोष कुमार सिंह थे। उन्होनें ‘डाटा बेस कनेक्टीविटी’ पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। डाटा बेस की चर्चा करते हुए उन्होनें इसके अर्थ, उपयोगिता एवं लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होनें बताया कि डाटा बेस की उपयोगिता दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है। जैसे दो अलग-अलग साॅफ्टवेयर को आपस में जोड़कर नया एप्लीकेशन का विकास कर सकते है।
एटीएम का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग किसी अन्य बैंक के एटीएम में किया जाता है। टेलीफोन कम्पनी द्वारा रोमिंग की सुविधा भी हमें इसी डाटा बेस कनेक्टीविटी के कारण मिलती है। इसकी विधियों पर भी उन्होनें प्रकाश डाला। उन्होनें यह भी बताया कि किसी भी कार्य को विजुअल बेसिक 6.0 एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर की सहायता से कम्प्यूटराइज्ड किया जा सकता है। हाथ से बने आंकड़ों को रजिस्टर में ढूंढने पर कठिनाई होती है उसे कम्प्यूटर में इसकी सहायता से आसानी से ढूंढ सकते है।
प्रोजेक्ट कार्य हेतु छात्राओं को मार्गदर्शन दिया तथा इसके प्रायोगिक महत्व को उदाहरण सहित समझाया। कम्प्यूटर साईंस विभाग की प्राध्यापक नीकू साहू ने संचालन किया एवं मीनाक्षी सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित थे।