Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कोड़िया में संपन्न जीवन में सेवा का बहुत महत्व है: ताम्रध्वज साहू

 

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कोड़िया में संपन्न जीवन में सेवा का बहुत महत्व है: ताम्रध्वज साहू


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 23/01/2019
 

Story Details

गल्र्स काॅलेज 
राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कोड़िया में संपन्न 
जीवन में सेवा का बहुत महत्व है: ताम्रध्वज साहू  



शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर समीपस्थ ग्राम कोड़िया में संपन्न हुआ। 
शिविर में प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी छात्राओं के बीच उपस्थित हुये तथा छात्राओं द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि जीवन में सेवा का बहुत महत्व है। युवा पीढ़ी की समाज के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमें अवसर मिलता है सेवा कार्य का जो प्रशंसनीय है। 
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी धु्रव ने बताया कि शिविर की विशेष उपलब्धियों में हमारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं जनस्वास्थ्य परीक्षण रहा है।
एन.एस.एस. के साथ ही महाविद्यालय की यूथ रेडक्राॅस इकाई की छात्राओं ने प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश के निर्देशन में ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया। विभिन्न रोगों से संबंधित सर्वेक्षण कार्य में छात्राओं ने विभिन्न बिमारियों से पीड़ितों का पता लगाया और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में चिकित्सकों से परामर्श दिलाया तथा स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं की जानकारी दी। 
दुर्ग की सामाजिक कार्य में अग्रणी संस्था सत्यम शिवम् सुन्दरम् समिति के तत्वाधान में दुर्ग-भिलाई के 7 चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण कैंप लगाया। हृदयरोग, नेत्ररोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, दंतरोग संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। कुष्ठरोग, मोतियाबिंद के रोगियों को विशेष परामर्श तथा मार्गदर्शन दिया गया। 
शालेय विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने सिखाया गया। शिविर में फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के सहयोग से शालेय विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और पुरस्कार दिए गए। उपमहाप्रबंधक श्री पंकज त्यागी एवं राजभाषा अधिकारी छगनलाल नागवंशी द्वारा प्राथमिक शाला के सभी विद्यार्थियों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में दोपहर में बौद्धिक चर्चा का प्रतिदिन आयोजन किया गया। 
शासकीय इंदिरागांधी महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. रितेश अग्रवाल ने पर्यावरणीय समस्याओं पर सारगर्भित जानकारी फिल्म के माध्यम से दी। वहीं हिन्दी की प्राध्यापक डाॅ. ज्योति भरणे के सानिध्य में निराला जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साहित्य पर विचार विमर्श हुआ। शिविरार्थी प्रज्ञा मिश्रा ने भी अपने विचार रखें। परियोजना कार्य के अंतर्गत प्रतिदिन गु्रप लिडर कु. रूचि शर्मा एवं कु. प्रज्ञा मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं ने ग्राम के सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई की। पेयजल स्त्रोतों के पास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के ‘एक्वाक्लब’ की छात्राओं ने प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. सुनीता गुप्ता के मार्गदर्शन में ग्राम में भ्रमण कर जलसंरक्षण पर अभियान चलाया और पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिये प्रेरित किया। एक्वाक्लब के सदस्यों ने विभिन्न पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण किया और जल नमूनों को एकत्र किया जिसका वे परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। 
छात्राओं ने शालेय विद्यार्थियों के बीच विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएँ आयोजित की। प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक एवं शिक्षिकाओं के निरंतर सहयोग से शाला के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता दी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। शिविर में ग्राम की वरिष्ठ महिलाओं एवं महिला कमाण्डों का सम्मान किया गया।
शिविर का समापन कार्यक्रम हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आर.पी. अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 
डाॅ. अग्रवाल ने छात्राओं के शिविर की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की एन.एस.एस. की श्रेष्ठ इकाईयों में इस महाविद्यालय की इकाई है जहाँ किए गए कार्य धरातल पर दिखते है एवं सत्रभर नियमित गतिविधियाँ बहुत बच्छे से संचालित होती है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सीमा अग्रवाल ने पूरे 7 दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन अवसर पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणांे ने देखा एवं सराहना की। शिविर की व्यवस्था में विमल यादव, विजय चंद्रकार के साथ ही सरपंच, पंच एवं शाला परिवार का सराहनीय योगदान रहा। 

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर कोड़िया में संपन्न जीवन में सेवा का बहुत महत्व है: ताम्रध्वज साहू Photos