गल्र्स काॅलेज में एक्वा क्लब का गठन
शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में ‘जल संरक्षण’ की दिशा में सक्रिय भूमिका के निर्वहन हेतु ‘‘एक्वा क्लब’’ का गठन किया गया।
स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग में विज्ञान संकाय की छात्राओं को जल संरक्षण के लिये जागरूकता अभियान चलाने तथा महाविद्यालय में जल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. सुनीता गुप्ता ने बताया कि रसायन प्रयोगशाला में जल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। छात्राएँ विभिन्न जल स्रोतों का परीक्षण करना सिखंेगी। वहीं निःशुल्क जल परीक्षण किया जा सकेगा।
इसके लिए एक्वा क्लब की छात्राओं को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है। क्लब की छात्राएँ विभिन्न वार्डों तथा ग्रामों में जाकर जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं के साथ जल स्त्रोतों के आसपास सफाई भी करेगी। कृषि क्षेत्र में ड्रीप इरिगेशन तथा घरेलू जल उपयोग में पानी के दुरूपयोग रोकने के लिए सार्थक प्रयास की पहल करेगी।
एक्वा क्लब की सदस्यों ने जल संरक्षण पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगायी तथा छात्राओं को इसका महत्व बतलाया। साथ ही सदस्यों ने परिसर में नलों की टोंटी को बंद रखने तथा पानी के दुरूपयोग को रोकने अभियान चलाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने रसायन विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जल परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। रसायनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. आरती गुप्ता एवं डाॅ. रेशमा लाकेश ने छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।