गल्र्स काॅलेज में वार्षिक स्पर्धाएँ
मटर के व्यंजनों ने बिखेरी खुशबू
शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में वार्षिक स्पर्धाएं प्रारंभ हुई। पहले दिन एकल अभिनय, पाककला, गायन, प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रसंघ प्रभारी डाॅ. ऋचा ठाकुर ने बताया कि एकल अभिनय में छात्राओं ने ज्वलंत मर्मस्पर्शी विषयों पर प्रस्तुत दी।
इस प्रतियोगिता में कु. माधुरी नायक बीए भाग-3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु. विभा कसेर एम.ए. - हिन्दी तथा डिगेश्वरी राजपूत बीए भाग-2 क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
पाककला स्पर्धा हरे मटर के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों पर आधारित थी। जिसमें छात्राओं ने पूरनपूरी, हलुआ, केक, फरा, बर्फी, पेड़ा और मटर के विभिन्न मीठे एवं नमकीन व्यंजनों की प्रस्तुति दी।
इसमें नमकीन व्यंजनों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर कु. तबस्सुम एम.एससी एवं द्वितीय कु. शिल्पी बीए भाग-2, तृतीय कु. शबीना बी.एससी भाग-3 रहीं। मीठे व्यंजन की श्रेणी में बी.एससी गृहविज्ञान की कु. लक्ष्मी एवं काॅजल राठौर प्रथम स्थान पर रहीं।
एकल गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने खूब शमा बांधा। छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ ही गजलों एवं पापुलर गीतों की प्रस्तुति दी।
जिसमें प्रथम तान्या मण्डारे बीए भाग-2, द्वितीय अपूर्वा माने बी.काॅम. भाग-2 एवं तृतीय स्थान पर उवर्शी शर्मा बी.ए. भाग-1 रहीं। प्रतियोगिताओं का डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. मिलिन्द अमृतफले, डाॅ. बबीता दुबे ने संचालन किया।