गल्र्स काॅलेज में
नेलआर्ट एवं हेयर स्टाईल पर कार्यशाला
शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में गृहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में नेलआर्ट एवं हेयर स्टाईल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सुप्रसिद्ध फैशन एक्सपर्ट रोशलिना ने छात्राओं को नेल आर्ट की कलात्मक विधियों से परिचित कराया तथा सिखाया भी। प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश ने बताया कि ब्यूटिशियन के लिए रोजगार के कई बड़े-बड़े अवसर उपलब्ध है। जरूरी नहीं कि बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट में ही सीखा जाये यदि आपके पास कौशल है तथा सीखने की इच्छाशक्ति है तो आपकी प्रतिभा आपको इस क्षेत्र में शिखर पर ले जाएगी।
रोशलीना ने हेयर स्टाईल के कई तरीकों के विषय में प्रायोगिक तौर पर जानकारी दी। केश सज्जा के विभिन्न आयामों की आसान विधि सीख कर छात्राएँ काफी प्रभावित हुई।
गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अमिता सहगल ने भी इस तरह के प्रशिक्षण की उपयोगिता को महत्वपूर्ण बताया।
एक्सपर्ट रोशलीना ने ब्यूटीशियन बनने में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी तथा आगे भी महाविद्यालय की छात्राओं के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहमती दी। इस अवसर पर छात्राएँ एवं प्राध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।