अंतर्महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता
गल्र्स काॅलेज की हैट्रिक
शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की टीम ने अंतर्महाविद्यालयीन क्रिकेट स्पर्धा में लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय स्वरूपानन्द महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम ने सेमीफाईनल में शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय राजनांदगांव को 89 रन से परास्त कर फाईनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के फाईनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय की टीम स्वरूपानन्द महाविद्यालय को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से परास्त कर विजेता बनी।
कन्या महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि फाईनल मैच में कन्या महाविद्यालय के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भजंति नायक ने 28 बाल में 38 रन बनाए। हेमा साहू, दिप्ति ढीमर, पल्लवी वर्मा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। भजंति नायक को मैन आॅफ द मैच एवं दिप्ति ढीमर को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रज्ञा सोनी, प्रीति वर्मा, मेघा देशमुख, निकी पाटिल, प्रीति साहू, सरिता कुरैशी, धनेश्वरी साहू, सरिता साहू, नंदनी, गुलशन लहरे, राजेश्वरी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर टीम को विजयश्री दिलाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने टीम को बधाई दी है।