सेक्टर स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में
कन्या महाविद्यालय लगातार छठवीं बार विजेता
मनसा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित सेक्टर स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली गई शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने अपने सभी लीग मैच जीतकर विजेता रहा। अपने पहले लीग में शासकीय महाविद्यालय धमधा को 20-0 से, द्वितीय लीग में महिला महाविद्यालय सेक्टर-9 को 15-0 से एवं अंतिम लीग में मनसा महाविद्यालय भिलाई को 12-10 से परास्त किया। महाविद्यालय की टीम की ओर से इन्दु, ए.प्रिया राव, रेवती, दुर्गा स्वामी, रेशमा सोनानी, भजन्ती नायक, मेघा देशमुख ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम इस प्रकार थी - कु. इन्दु (कप्तान), ए.प्रिया राव, रेवती, दुर्गा स्वामी, रेशमा सोनानी, भजन्ती नायक, मेघा देशमुख, व्ही.कृतिका, धनेश्वरी साहू, चन्द्रकला, गुलशन, लक्ष्मी ठाकुर, प्रज्ञा सोनी, टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे, प्रशिक्षक कु. रजनी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं क्रीड़ा समिति के संयोजक डाॅ. के.एल. राठी तथा महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।