अंतरमहाविद्यालयीन बाॅलबैडमिन्टन प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय उपविजेता
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अंतर्महाविद्यालयीन बाॅलबैडमिन्टन प्रतियोगिता में शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की टीम ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर द्वारा आयोजित बाॅलबैडमिन्टन प्रतियोगिता के क्वाटर फाईनल मैच में कन्या महाविद्यालय दुर्ग ने विगत वर्ष के विजेता शासकीय महाविद्यालय वैशालीनगर को सीधे सेटों में 2-0, 35-22, 35-23 से एकतरफा परास्त कर फायनल में प्रवेश किया। फायनल मैच स्वरूपानंद महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग उपविजेता रहा। महाविद्यालय की टीम ने विजेता टीम को कड़ी टक्कर दी। महाविद्यालय की टीम की ओर से रितिका ठाकुर, रूपाली शर्मा, गायत्री ठाकुर, तुलेश्वरी, वर्षा ठाकुर ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम में तुलेश्वरी धु्रव (कप्तान), रूपाली शर्मा, रितिका ठाकुर, गायत्री ठाकुर, वर्षा ठाकुर, मीनल साहू, बबीता, मीनाक्षी, रानी नागरा, रोशनी यादव, टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे, प्रशिक्षक श्री रमेन्द्र यादव थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं क्रीड़ा समिति के संयोजक डाॅ. के.एल. राठी तथा महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।