शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर में प्रातः 06.30 बजे से आयोजित योगाभ्यास में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने योग की विभिन्न मुद्राओ एवं प्राणायाम का अभ्यास किया तथा संकल्प लिया
कि वे इन योग की मुद्राओ का अभ्यास प्रतिदिन के व्यवहार में लायेगें। सेक्टर-10 स्थित योगाश्रम के श्री ओ.पी. गुप्ता एवं श्रीमती उर्मिला गुप्ता के सानिध्य में सभी न े विभिन्न योग मुद्राओ तथा प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास किया एवं सीखा। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री ओ.पी. गुप्ता न े कहा कि यदि हम थोड़ा सा वक्त अपन े
शरीर क े लिये निकाले तो हम बह ुत स े रोगों स े बच सकते है। निरोग मन और निरोग तन आज की सबसे बड ़ी आवश्यकता है। श्री गुप्ता न े कमर दर्द , पैर दर्द , मधुमेह पर विशेष योगाभ्यास बताया। श्रीमती उर्मिला गुप्ता न े ध्यान (मेडिट ेशन) का अभ्यास कराया जिससे एकाग्रता बढ ़ती है और स्वस्थ मन रहता
है। महाविद्यालय क े प्राचार्य डाॅ. स ुशील चन्द ्र तिवारी न े इस अवसर पर योग क े महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों क े लिए इसकी नियमित कक्षाओं की आवश्यकता बतलाई। महाविद्यालय क े वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल न े योगाभ्यास एवं ध्यान को द ैनिक
जीवन में अंगीक ृत करने का आव्हान करते हुए गुप्ता द ंपत्ति क े अमूल्य सहयोग क े लिए आभार व्यक्त किया। प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. आरती गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।