Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: गल्र्स काॅलेज की गुलब्शा ने बाॅस्केटबाॅल की राष्ट्रीय टीम में परचम लहराया

 

गल्र्स काॅलेज की गुलब्शा ने बाॅस्केटबाॅल की राष्ट्रीय टीम में परचम लहराया


Venue : Govt. Dr. Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 16/11/2018
 

Story Details

शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में बी.ए. भाग-1 की छात्रा कु. गुलब्शा अली ने न केवल महाविद्यालय का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। गुलब्शा अली ने बंेगलुरू में फीबा वल्र्डकप (बाॅस्केटबाॅल) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। गुलब्शा टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कृत की हुई। 
महाविद्यालय परिवार ने आज इस होनहार खिलाड़ी का सम्मान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि गुलब्शा के पिता अख्तर अली सब्जी के व्यवसाय में थे और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद गुलब्शा ने दिया बत्ती बेचकर अपने जूनून को बरकरार रखा। कैम्प-1 की शासकीय स्कूल से उसके बाॅस्केटबाॅल खेलने का सफर शुरू हुआ। बाॅस्केटबाॅल के कोच राजेश पटेल ने उसके खेल को देखकर उसे आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। 
गुलब्शा की माँ तबस्सुम ने अपने बेटी के खेल के जूनून को आगे बढ़़ाने में भरपूर मदद की। गुलब्शा को भारतीय रेल्वे में नौकरी भी मिल गई है। 
गुलब्शा अली ने बताया कि उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण मिला जिसके कारण आज वे इस मुकाम तक पहुँची है। क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे के सहयोग को सराहते हुए गुलब्शा ने बताया कि फोन के माध्यम से भी मैडम हमें मार्गदर्शन देती रहती है जब हम बाहर खेलने गए होते है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापक डाॅ. निसरीन हुसैन एवं डाॅ. मुक्ता बांख्ला ने अपने अनुभव सांझा किये तथा विद्यार्थियों को खेल के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक, छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।   

गल्र्स काॅलेज की गुलब्शा ने बाॅस्केटबाॅल की राष्ट्रीय टीम में परचम लहराया Photos