शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातका ेत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में सरदार
वल्लभभाई पटेल की जयंती क े अवसर पर विभिन्न आयोजन किय े गये।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित एकता दौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की
छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी धु्रव ने
बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फाॅर यूनिटी में छात्राआ ें ने भाग
लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे ं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी
एवं प्राध्यापक डाॅ. सुचित्रा खा ेब्रागड़े एवं श्रीमती भावना दिवाकर ने छात्राओं का े राष्ट्रीय एकता
दिवस क े महत्व का े रेखा ंकित किया तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के अविस्मरणीय योगदान
का े बताया।
प्राचार्य ने छात्राआ ें का े राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।