शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में बिजनेस एनालिटिक्स, टैली ईआरपी तथा जीएसटी पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। एनआईआईटी भिलाई के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ सौरभ कोराने ने बिजनेस एनालिटिक्स के महत्व को बताते हुए रोजगार के विस्तृत क्षेत्र पर प्रकाश डाला तथा एमएस-एक्सेल के क्रियान्वयन को समझाया। छात्राओं को इस पर आधारित प्रोजेक्ट कार्य दिया गया तथा दूसरे दिन इस पर विस्तृत चर्चा की गयी।
दूसरे दिन टैली ईआरपी तथा जीएसटी जैसे समसामयिक एवं महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गयी तथा छात्राओं को टैली पर कार्य करने की विधि तथा जीएसटी की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया। इन दो दिवसों मंे कार्यशाला में दी ई जानकारी का फीडबैक लिया गया जो एक से पाँच पाइंट की रैकिंग पर आधारित था। इस कार्यशाला के संबंध में छात्राओं का अभिमत भी सकारात्मक रहा। कार्यशाला में बताये गये विषय पर आगामी कार्यदिवस में छात्राओं की एक परीक्षा आयोजित की गयी इस परीक्षा के आधार पर छात्राओं को एनआईआईटी की ओर से प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
कार्यशाला के समापन अवसर पर प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता को रेखांकित किया। कार्यशाला का संचालन डाॅ. शशि कश्यप ने किया। इस कार्यशाला में स्नातकोत्तर कक्षाओं की 90 छात्राओं ने सहभागिता दी।
वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डाॅ. के.एल. राठी, डाॅ. व्ही.के.वासनिक, नेहा यादव, किरण वर्मा के साथ छात्रायें उपस्थित थी।