शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की छात्राओं ने खेल में फिर अपना परचम लहराया।
स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको के तत्वाधान में आयोजित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अन्र्तमहाविद्यालयीन महिला फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला रोचक रहा। महिला महाविद्यालय सेक्टर-9 भिलाई एवं कन्या महाविद्यालय दुर्ग के बीच हुए इस मुकाबले में कन्या महाविद्यालय की टीम ने 21 गोल दागे और स्पर्धा की विजेता बनी। कु. देवकी, सोनिया साहू ने 8-8 गोल मारें। भजंति नायक, कीर्ति नेताम, राधा ठकुर ने 1-1 गोल किया। टीम में कु. इंदू, ए प्रिया राव, रितिका, पूनम, लक्ष्मी, पूजा, सरिता, गुलशन, चंद्रकला ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे थी। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने टीम को बधाई दी है।