Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: गल्र्स काॅलेज में मोबाईल वितरण प्रारंभ

 

गल्र्स काॅलेज में मोबाईल वितरण प्रारंभ


Venue : Govt. Dr. Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 24-09-2018
 

Story Details

शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में संचार क्रांति योजना के अन्तर्गत छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण 24 से 27 सितम्बर 2018 तक किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय की 2291 छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। आज प्रथम दिवस 573 छात्राओं को मोबाईल वितरित किया जा रहा है। मोबाईल को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह है। महाविद्यालय में वितरण की बेहतर व्यवस्था की गयी है। जिओ प्रतिनिधि के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं एन.एस.एस. की छात्राएँ वितरण कार्य में लगे है।

गल्र्स काॅलेज में मोबाईल वितरण प्रारंभ Photos