शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्र्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सभी छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी तथा शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने तथा नये मतदाताओं को निर्धारित समयावधि में आवेदन करवाये गये। स्वीप प्रभारी डाॅ. व्ही.के.वासनिक ने बताया कि ई.वी.एम. तथा वी.वी. पैट मशीन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया तथा छात्राओं की इस संबंध में जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने मतदान के महत्व एवं निर्वाचन प्रणाली की जानकारी देते हुए छात्राओं को समस्त निर्वाचन में निर्भिक होकर अनिवार्यतः मतदान करने की अपील की, कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मिलिन्द अमृतफले ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक डाॅ. मोनिया राकेश उपस्थित थे।