शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. उषा चंदेल को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एडं ट्री प्लांटेशन कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला।
रायपुर के शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेन्द्र नगर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया।
इस स्पर्धा में पौधरोपण से संबंधित कार्य का विवरण एवं फोटोग्राफ्स के कोलाज बना कर प्रस्तुत करना था।
प्रतियोगिता में विद्यार्थी वर्ग से शासकीय राधाबाई कन्या महाविद्यालय, रायपुर की भीमा सोनकर ने सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया वही शिक्षक वर्ग में डाॅ. उषा चंदेल ने सर्वधिक अंक प्राप्त कर सर्वप्रथम रही।
डाॅ. चंदेल ने बनाये कोलाज को भी पसंद किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी है।