शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा में छात्राएँ परिसर की साफ-सफाई जुट गयी है।
छात्राओं ने सबसे पहले पुस्तकालय, काॅमन रूम, छात्रावास भवन तथा औषधी वाटिका की साफ-सफाई की। छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर भी सड़क के किनारे में भी सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ ही छात्राओं के कस्तूरबा समूह एवं ग्रीन आर्मी ने भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया।
रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी द्वय डाॅ. यशेश्वरी धु्रव, डाॅ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पखवाड़ा में लगातार सफाई अभियान में जुटी है। महाविद्यालय की जेण्डर चैम्पियन कु. रूचि शर्मा ने छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा का संकल्प कराया तथा औषधी वाटिका में पौधरोपण भी किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. अनिल जैन एवं प्राध्यापक भी छात्राओं के साथ अभियान में शामिल हुए।