Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: ‘‘जानकारी ही कैंसर से बचाव का माध्यम है - डाॅ. अर्पण’’

 

‘‘जानकारी ही कैंसर से बचाव का माध्यम है - डाॅ. अर्पण’’


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 05/02/2020
 

Story Details

शास. डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरुकता व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की यूथ रेडक्राॅस ईकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में संजीवनी कैंसर हास्पीटल रायपुर के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. अर्पण चतुरमोहता एवं रक्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. अम्बरगर्ग द्वारा छात्राओं को कैंसर रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
डाॅ. अर्पण चतुरमोहता ने बताया की आजकल दिनचर्या में बदलाव के कारण कैंसर रोग बहुत जादा देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाओं में स्तन कैंसर के मरीज की संख्या बड़ी है।
जिसका मुख्य कारण मोटापा, आलस्य जीवन, बच्चो को दूध ना पिलाना, बांझपन है।
आज आधुनिक मशीनो की मदद से 80 प्रतिशत स्तन कैंसर में फ्राजन सेक्सन मशीन की सहायता से स्तन बचाया जा सकता है।
डाॅ. अर्पण ने बताया की जेनेटीक टेस्ट से पता चल सकता है कि मरीज को कीमोथेरेपी की जरुरत है या नही। पेट सीटीस्कैन से देखा जा सकता है कि कैंसर कौन से स्टेज में है और कैसे ईलाज किया जा सकता है।
रक्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. अम्बरगर्ग ने बताया की ऐनीमिया जनसंधारण में विशेषकर महिलाओं में बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है। खून की कमी के कारण जैसे आयरन बिटामीन की कमी रक्त रोगो को जन्मदेती है। 
उन्होने बताया की ऐनीमिया का बचाव संतुलित भोजन से संभव है। इसके लिये आयरन युक्त भोजन, हरि सब्जिया, केला, अनार, गुड़ का सेवन करना चाहिए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा की यूथ रेडक्राॅस की छात्राओं को आज के इस जानकारी युक्त व्याख्यान से प्राप्त जानकारी से कैंसर रोग के संबंध मंे जागरुकता के लिये प्रयास किये जाने चाहिये। 
जागरुकता ही इस रोग के बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेश्मा लाकेश ने किया तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. अनुजा चैहान ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक, छात्राऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

‘‘जानकारी ही कैंसर से बचाव का माध्यम है - डाॅ. अर्पण’’ Photos