Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

 

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 04/02/2020
 

Story Details

शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्ष्अि अतिथि के रूप में महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी एम. पुष्पा जो शहीद राजीव पाण्डे एवं पंकज विक्रम अवार्डी है तथा जनभागीदारी सदस्य श्रीमती अंजू जैन उपस्थित थे। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि क्रीड़ा विभाग में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है एवं इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने की अपार संभावनाएँ है। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती प्रीति मिश्रा ने कहा कि इस महाविद्यालय की छात्रायें असीम ऊर्जा रखती है, पढ़ाई के साथ, क्रीड़ा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी यह महाविद्यालय नये मापदण्ड स्थापित कर रहा है। 
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती एम. पुष्पा ने अपने महाविद्यालय अनुभव को सांझा किया और यहाँ के शिक्षक एवं छात्राओं को मित्रवत संबंध की सराहना की। श्रीमती अंजू जैन ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने क्रीड़ा विभाग की अपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा कि इस बार 35 छात्राओं ने विभिन्न खेलों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें हैण्डबाॅल टीम ने पूर्व क्षेत्रीय स्पर्धा में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, महाविद्यालय की पाँंच छात्रायें इस टीम की सदस्य थी।
जिलास्तर में महाविद्यालय की छात्राओं ने बाॅस्केटबाॅल, हैण्डबाॅल, व्हालीबाॅल, क्रिकेट में जीत हासिल की। व्यक्तिगत खेलों में क्राॅस कंट्री 1500मी., 5000मी. दौड़, गोलाफेक, हैमर थ्रो में छात्राओं ने जिला एवं राज्य में प्रथम स्थान एवं शतरंज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 
वहीं सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में संपूर्ण सत्र के दौरान भाग लेने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की दिवंगत दिव्यांग छात्रा गरिमा सक्सेना की स्मृति में उनके माता-पिता द्वारा देसी-डे (गरबा नृत्य) स्पर्धा में विेजेता छात्राओं को मेडल प्रदान किया गया। साथ  ही मेधावी, साहित्यिक, सांस्कृतिक, दिव्यांग प्रतिभाशाली छात्राओं को मोमेन्टों प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋचा ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन क्रीडा संयोजक डाॅ. के.एल. राठी ने इस अवसर पर नेहा यादव, मधु पाण्डेय, छात्रसंघ एवं क्रीड़ा समिति का विशेष सहयोग रहा। 

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह Photos