शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कौशल विकास प्रकोष्ठ की छात्राओं द्वारा मिनीमाता पाॅलीटेक्नीक काॅलेज राजनांदगांव के कास्ट्यूम डिजाईन एवं ड्रेस मेकिंग डिपाटर्मेन्ट का भ्रमण किया। गृहविज्ञान की प्राध्यापक डाॅ. बबीता दुबे ने बताया कि सीडीडीएम की विभागाध्यक्ष डाॅ. मृदुल चैरसिया द्वारा छात्राओं को फिगर स्कैचिंग, नैनर्स वीयर, एससरीज डिजाईनिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बेसिक टेक्नीक, कन्सट्रक्शन, टेलरिंग टूल्स एवं उपकरण, हिस्टोरिकल कास्ट्यूम, फेब्रिक आरनामेन्ट टेक्नीक से संबंधित जानकारी दी गयी एवं उनके विषय में विस्तार से बताया गया।
विभाग की डाॅ. सविता ठाकुर, डाॅ. भूमिका एवं रीता पात्रों द्वारा लगाई गई इनफेन्ट क्लोरिंग, चिल्ड्रन गारमेन्ट, मेंस वियर, लेडीज गारमेन्ट, एसेसरीज डिजाईनिंग की प्रदर्शनी को छात्राओं ने देखा। छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके विषय में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षकों द्वारा आधुनिक सिलाई मशीनों द्वारा विभिन्न प्रकार की डिजाईन बनाकर प्रशिक्षण दिया गया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को समीपस्थ ग्राम तुमड़ीबोड़ के फार्महाऊस में विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पादों को दिखाया गया।
सिटकाॅन के पूर्व सीनियर मैनेजर राकेश स्वर्णकार द्वारा छात्राओं को फूड प्रोसेसिंग के संबंध में सविस्तार जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मिनीमाता पाॅलीटेक्नीक काॅलेज राजनांदगांव के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया।