Photo Gallery- Event Details

Photo Gallery

Photo Gallery: खेल स्पर्धाएँ डाॅज बाॅल और फुगड़ी में दिखाई चतुराई तो रस्सा खींच में लगाया दम

 

खेल स्पर्धाएँ डाॅज बाॅल और फुगड़ी में दिखाई चतुराई तो रस्सा खींच में लगाया दम


Venue : Govt DR Waman Wasudev Patankar Girls PG College, Durg
Date : 21/01/2020
 

Story Details

शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगितायें प्रारंभ हुई। विभिन्न खेलों में कड़ी स्पर्धा के बीच छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। 
क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि इस वर्ष बहुत सी विश्वविद्यालयीन एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया है और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। 
आज आयोजित प्रतियोगिताओं में फुगड़ी प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। छात्राओं ने चतुराई और सुझबूझ से खेल को रोचक बना दिया। इस प्रतियोगिता में कु. रोशनी निषाद प्रथम तथा मनीषा उमरे एवं देवकी ढीमर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 
डाॅज बाॅल प्रतियोगिता में भी छात्राओं की स्फूर्ति दिखाई दी। इस प्रतियोगिता में 04 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें रानी अहिल्या बाई ग्रुप ने विजेता का खिताब जीता जबकि उपविजेता गल्र्स पावर टीम रही।  
रस्सा खींच प्रतियोगिता में छात्राओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें अपना ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा मैथ्स गु्रप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।   
वार्षिक क्रिड़ा प्रतियोगिता के दूसरे चरण में स्लो सायकल, कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 

खेल स्पर्धाएँ डाॅज बाॅल और फुगड़ी में दिखाई चतुराई तो रस्सा खींच में लगाया दम Photos