शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.एससी. गृहविज्ञान छात्राओं ने फाउण्डेशन प्राईमरी स्कूल का भ्रमण किया और वहां के विद्यार्थियों को सृजनात्मक कलाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
कु. दिपिका, रेशमा द्वारा पेपर कटिंग एवं पेस्टिंग द्वारा विभिन्न आकृतियाँ बनाना सिखाया गया। कु. तेजश्वनी, कु. लोकेश्वरी द्वारा विभिन्न प्रकार के फलों एवं सब्जियों की जानकारी कविता एवं कहानी के माध्यम से दी गई।
कु. निधि एवं ललीता द्वारा खिलौनो के माध्यम से अल्फाबेट बनाना सिखाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वास्थ्य के संबंधी जानकारी तथा स्वच्छता का महत्व भी बताया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. बबीता दुबे ने बताया कि कु. निकिता एवं महेश्वरी ने विभिन्न जंगली जानवरों तथा पालतु जानवरों के विषय में रोचक जानकारी बच्चों को दी गई।
भाषा ज्ञान को बढ़ावा देने कहानी एवं कवितायें सिखायी गयी। उन्होनें बताया कि गृहविज्ञान के क्षेत्र में बाल्यावस्था के संबंध में परियोजना कार्य के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के साथ गतिविधियों के संचालन हेतु भ्रमण कराया जाता है। बच्चों को सिखायी गयी विभिन्न सृजनात्मक कार्यों का मूल्यांकन भी किया गया।
महाविद्यालय के छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्कूली बच्चों के साथ हिस्सा लिया।