हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2018 की एम.ए. अर्थशास्त्र की प्रावीण्य सूची जारी की गई इसमें महाविद्यालय की कु. पूर्वा शर्मा ने 75ः अकों के साथ प्रथम स्थान एवं कु. नेहा साहू ने 68ः अंकों के साथ दसवाँ स्थान प्राप्त किया है।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने इनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये दोनों छात्राएँ ही शुरू से मेघावी रही है तथा अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तवारी ने इस अवसर पर दोनों छात्राओं के साथ-साथ विभाग के प्राध्यापकों को भी बधाई दी और कहा कि बिना प्राध्यापकों के विशेष मार्गदर्शन के यह उपलब्धि संभव नहीं है आपने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय की 17 छात्राएँ प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर चुकी है किन्तु प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूर्वा शर्मा ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
कु. पूर्वा शर्मा ने बताया कि उन्हें लगता था कि वो प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करेगी लेकिन प्रथम स्थान मिलेगा उसका विश्वास नहीं था अपनी उपलब्धि के लिए उन्होनें काॅलेज के शैक्षणिक वातावरण एवं विभाग के प्राध्यापकों के विशेष सहयोग की बात रही। इन्होनें भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य रखा है।
कु. नेहा साहू का विशेष रूझान सांस्कृतिक क्षेत्र की ओर है उन्होेनें शहर में कई नाटकों में अपनी प्रस्तुति देकर पुरस्कार प्राप्त किये है रंगमंच से जुड़ी हुई नेहा भविष्य में कला के क्षेत्र में भी प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करना चाहती है।
अर्थशास्त्र विभाग की डाॅ. मुक्ता बाख्ला, डाॅ. सीमा अग्रवाल एवं दीपक कश्यप ने भी इन दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।