शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर ग्राम कोड़िया में चल रहा है। स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ. हर्षा मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अरूण सिंह, नेत्र विशेषज्ञ, डाॅ. अभिषेक खरे, दंत चिकित्सक, वेदनारायण यदु, वरिष्ठ तकनीशियन, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को उचित परामर्श दिया।
ओम सत्यम जनविकास समिति के सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, देवेेश मिश्रा, दिनेश खरे ने शिविर आयोजन में सहयोग किया। इस शिविर में 109 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्रामीणों, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि दी गयी।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी धु्रव ने बताया कि शिविर में यूथ रेडक्राॅस के द्वारा भी सहभागिता दी गयी। एड्स की जानकारी एवं बचाव के संबंध में डाॅ. शमा हमदानी का विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम रखा गया। उन्होनें एच.आई.व्ही. पीड़ित के साथ अच्छे व्यवहार तथा एड्स के संबंध में जानकारी ही बचाव का मार्ग बताया।
यूथ रेडक्राॅस के स्वास्थ्य स्वच्छता मित्रता के संदेश पर डाॅ. रेशमा लाकेश ने सारगर्भित जानकारी दी।
बढ़ते जलप्रदूषण एवं जल के बढ़ते अपव्यय पर महाविद्यालय के एक्वा क्लब ने अपनी प्रस्तुति पर सबका ध्यान आकर्षित कराया। बौद्धिक चर्चा के सत्रों में डाॅ. सुनीता गुप्ता, डाॅ. ऋचा ठाकुर, श्रीमती साधना पारेख, डाॅ. अनुजा चैहान, श्रीमती ज्योति भरणे, डाॅ. सुषमा यादव, डाॅ. मोनिया राकेश का विभिन्न विषयों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कु. रूचि शर्मा एवं कु. प्रज्ञा मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं के विभिन्न समूहों ने ग्राम में प्रतिदिन सर्वेक्षण कार्य, श्रमदान तथा प्रातः प्रभातफेरी निकाली जा रही है।
‘योग से निरोग’ के अंतर्गत शिविरार्थी छात्राओं एवं स्कूल के विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका लाभ सभी उठा रहे है।
डाॅ. सुचित्रा खोब्रागढे़ ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए खेल-खेल में पढ़ाई की विभिन्न प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केन्द्र रही है। शिविर में ग्रामवासियों के साथ शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।