शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय शिविर ग्राम कोड़िया में प्रारंभ हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय की 75 छात्राएँ भाग ले रही है।
शिविर का शुभारंभ ‘‘अरपा पैरी की धार’’ राज्यगीत से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि यह ग्राम आदर्श ग्राम है और हम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ग्रामीणों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान घर-घर तक पहुँचाएँ। शासन का विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तथा जानकारी सभी ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित करेगें।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी धु्रव ने जानकारी दी की शिविर में हेल्थ कैंप लगाया जावेगा जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सकगण अपनी सेवायें देगें। परीक्षण एवं निःशुल्क औषधी उपलब्ध करायी जावेगी।
दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जावेगा। विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देंगें। सात दिवसीय शिविर में श्रमदान, नशा उन्मूलन, सर्वेक्षण, बौद्धिक चर्चा के साथ ही प्रतिदिन प्रभातफेरी के माध्यम से अभियान के संदेश गांव की हर गली तक पहुँचायेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुचित्रा खोब्रागढ़े ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि हम गांवों के बुजुर्गों का अनुभव सांझा करेगे तथा महिला कमाण्डों का सम्मान भी करेंगे। स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रतिदिन विभिन्न बौद्धिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जावेगी जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा नशा-उन्मूलन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जावेगें। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी विभिन्न संदेश ग्रामीणों तक पहुँचाएँ जावेगें।
इस अवसर पर डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. के.एल. राठी, डाॅ. योगेन्द्र त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कु. प्रज्ञा मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन कु. रूचि शर्मा ने किया। शिविर संचालन में कु. दुर्गा, मेश्राम, चांदनी चंद्राकर, श्रेया ठाकुर, विमल यादव, विजय चन्द्राकर सक्रिय भागीदारी दे रहे है।