शासकीय डाॅ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की महिला क्रिकेट टीम अंतर्महाविद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल में लगातार पाँचवी बार पहुँची।
आज राजनांदगांव के शासकीय कमला देवी महाविद्यालय के मैदान में आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको तथा कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के बीच मैच खेला जाना था। किन्तु स्वरूपानंद महाविद्यालय की टीम मैदान में उतरी ही नहीं अंततः निर्णायकों ने कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम को वाक ओवर दे दिया।
आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सुमन सिंह बघेल ने पुरस्कार वितरण किया। महाविद्यालय की देवकी ढीमर को बेस्ट प्लेयर आॅफ टुर्नामेन्ट का खिताब मिला। निधि सूर्यवंशी को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला।
महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि महाविद्यालय की खिलाड़ी छात्राओं ने पूरे टुर्नामेन्ट में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की टीम का चयन किया जावेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा क्रीड़ासमिति प्रभारी डाॅ. के.एल. राठी, क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बधाई दी है।
विजयी टीम में निम्न छात्रायें शामिल थी- कप्तान - देवकी ढीमर के साथ मेघा देशमुख, पल्लवी वर्मा, हेमा साहू, सोनम, निधि, प्रीति साहू, नंदनी, फातिमा, तृप्ति सेन, निक्कू पाटिल, राजेश्वरी, ललीता, नीलम मांझी तथा रोशनी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।