गल्र्स काॅलेज हैण्डबाॅल में सातवीं बार विजेता शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग ने महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में लगातार सातवीं बार विजेता रहा, यह प्रतियोगिता मनसा महाविद्यालय कोहका द्वारा आयोजित किया गया था। शास. कन्या महाविद्यालय का पहला सेमीफाईनल मैच सेन्ट थामस महाविद्यालय भिलाई के मध्य खेला गया। शास. कन्या महाविद्यालय दुर्ग 27-01 से विजेता रहा। फाईनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय की भिड़त मनसा महाविद्यालय कोहका से हुई, कन्या महाविद्यालय 13-11 से विजेता रहा।
कन्या महाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी- दुर्गा स्वामी (कप्तान), चित्रा, सोनिया साहू (गोलकिपर), सोनिया बंदे, रेवती, रेशमा सोनानी, मेघा देशमुख, नम्रता सिंह ठाकुर, पायल तिवारी, चन्द्रकला, ज्योति गुप्ता, पी. करूणा, नूतन साहू, टीम मैनेजर डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि कन्या महाविद्यालय की छः खिलाड़ियों का चयन राज्य हेतु हुआ दुर्गा स्वामी, चित्रा, सोनिया साहू (गोलकिपर), सोनिया बंदे, रेवती, रेशमा सोनानी। उक्त टीम 14-15 को रायपुर के राज्य स्पर्धा खेलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा डाॅ. के.एल. राठी ने टीम को बधाई दी है।