उच्चशिक्षा के क्षेत्रीय अपरसंचालक कार्यालय के तत्वाधान में दुर्ग जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की कार्यशाला का आयोजन शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया।
उच्चशिक्षा विभाग के विभिन्न दिशा-निर्देशों तथा विभिन्न विषयों की जानकारियों का विधिवत प्रेषण संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी गयी।
क्षेत्रीय अपर संचालक डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने सहभागिता दी। शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उसके पालन प्रतिवेदन की प्रस्तुति संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
उच्चशिक्षा विभाग की पंचमुखी योजना जिसमें स्वच्छता, वाई-फाई, एकेडेमिक आॅडिट, परीक्षाफल आदि के साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने के साथ अध्यापन व्यवस्था सुव्यवस्थित करने दिशा-निर्देश दिए गए।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने ‘लोक सेवा गारंटी’ के विषय पर पावर प्वाईन्ट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा प्रपत्रों में जानकारी भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
डाॅ. सिंह ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जवाबदारी संस्था प्रमुख की है तथा इसका पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में प्रेषित करना महत्वपूर्ण है।
विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राचार्यों ने अपनी समस्याओं को भी बताया जिस पर उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यशाला में महाविद्यालयों के लिपिकों ने भी भाग लिया जिन्हंे विभिन्न जानकारियाँ समय सीमा में भेजने के निर्देश दिए गए।
कार्यशाला का संचालन डाॅ. डी.सी. अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘जन-मन’’ का सभी महाविद्यालयों में वितरण हेतु पत्रिकाएँ दी गई।