सेक्टर स्तरीय महिला व्हालीबाॅल प्रतियोगिता
खुर्सीपार काॅलेज ने साईन्स काॅलेज को 2-0 से हराया
शास. डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के तत्वाधान में सेक्टर स्तरीय महिला व्हालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन बी.आई.टी. के मैदान में आयोजित किया जा रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय क्रीड़ासमिति के संयोजक डाॅ. के.एल. राठी तथा उच्च शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक डाॅ. प्रमोद यादव की उपस्थिति में हुआ।
आयोजन सचिव एवं महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में दस महाविद्यालयों की टीमंे हिस्सा ले रही है। जिसमें शास. कन्या महा. दुर्ग, शास. विज्ञान महा. दुर्ग, मनसा शारीरिक शिक्षा महा. कोहका, सेठ आर.सी.एस. महा. दुर्ग, शास. महा. वैशालीनगर, कल्याण महा. भिलाई, स्वामी स्वरूपानन्द महा. हुडको भिलाई, महिला महा. सेक्टर-9 भिलाई शामिल है।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच शास. महा. खुर्सीपार एवं महिला महा. सेक्टर 9 के मध्य खेला गया, जिसमें शास. महा. खुर्सीपार 2-0 से विजयी रही, दूसरा मैच स्वामी स्वरूपानन्द महा. हुडको एवं मनसा महा. कोहका के मध्य खेला गया जिसमें मनसा महा. कोहका 2-0 से विजयी रहा। क्वार्टर फाइनल का प्रथम मैच शास. महा. खुर्सीपार एवं विज्ञान महा. दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें शास. महा. खुर्सीपार 2-0 से विजयी रहा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला कल्याण महा. भिलाई एवं शास. महा. वैशालनगर के मध्य खेला गया जिसमें शास. महा. वैशालीनगर 2-0 से विजयी रहा। तृतीय क्वार्टर फाइनल मैच आर.सी.एस. सुराना महा. एवं शास. कन्या महा. दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें कन्या महा. दुर्ग ने 2-0 से विजयी रहा। चतुर्थ क्वार्टर फाइनल मैच शास. महा. बेरला एवं मनसा महा. कोहका के मध्य खेला गया जिसमें शास. महा. बेरला 2-0 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रविवार को सेमीफाईनल के विजेताओं के मध्य खेला जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आये क्रीड़ाधिकारी एवं छात्रायें उपस्थित थी।