IQAC- Event Details

IQAC

IQAC: Meeting- Proposed Program for New Session 2017-18

 

Meeting- Proposed Program for New Session 2017-18


Venue : IQAC Chamber
Date : 04/05/2017
 

Story Details

आई.क्यू.ए.सी. द्वारा आगामी सत्र : 2017-18 हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम

(1)  वेबसाईट को अपडेट रखना एवं NAAC संबंधी जानकारियाँ शामिल करना।
(2)  महाविद्यालय का अकादमिक कैलेण्डर जारी करना।
(3)  नये प्राध्यापकों के लिए सत्र की शुरूआत में उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा नवप्रवेशित छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन करना।
(4)  परिणाम विश्लेषण करना एवं सुझाव देना ताकि सभी कमजोर बिन्दुओं को दूर किया जा सके।
(5)  रिसर्च पर विशेष ध्यान देना तथा शिक्षकों को Minor Research Project हेतु प्रेरित करना।
(6)  सत्र में समाजशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन   करना।
(7)  बेस्ट प्रेक्टिसिस पर विशेष ध्यान देना।
(8)  कार्यालयीन कर्मचारियों हेतु Computer Basic की ट्रेनिंग देना।
(9)  छात्राओं के लिए परामर्श केन्द्र  (Counseling Centre) की स्थापना करना।
(10)  NAAC के द्वारा प्रस्तावित सभी प्रमुख बिन्दुओं पर शिक्षकों की समिति गठित कर कार्य योजना तैयार करना एवं उनका क्रियान्वयन करना।
(11)  कॅरियर एण्ड प्लेसमेन्ट सेल के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना एवं प्रशिक्षण देना।
(12)  कौशल विकास के अन्तर्गत विभिन्न रोजगारोपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।